बंगलोर
From विकिपीडिया
बंगलोर | |
प्रदेश - जिलाएँ |
कर्नाटक - बंगलोर जिला |
स्थान | 12.58° N 77.35° E |
क्षेत्रफल - समुद्र तल से ऊँचाई |
476.66 स.की.मी
|
समय मण्डल | IST (UTC+5:30) |
जनसंख्या (2006) - घनत्व |
6,158,677 (5th) - 22,719/स.कि.मी. - 5,104,047 |
महापौर | आर. नारायणस्वामी |
संकेतक - डाक - दूरभाष - वाहन |
- 560 0xx - +91 (0)80 - KA-01 से KA-05 और KA-41 |
बंगलोर कर्नाटक की राजधानी है । बंगलोर में 61 लाख लोग रहते है और यह भारत का पांचवा सबसे बडा शहर है । यह भारत का IT Capital अर्थात् सूचना प्रौद्योगिकी की राजधानी कहलाता है । यहाँ सॉफ़्टवेयर तथा संगणक (कम्प्यूटर) से सम्बन्धित अनेकानेक प्रतिष्ठान (कम्पनियां) हैं । 1 नवंबर 2006 से आधिकारिक रूप से इस शहर का नाम बदलकर बैंगलूरू कर दिया गया है ।
बंगलोर कर्नाटक का सबसे बडा शहर है । यहाँ पर कन्नड बोली जाती है । बहुत से लोग एक से ज़्यादा भाषा बोलते हैं । एक अनुमान के अनुसार बंगलोर में ५१% से ज़्यादा लोग भारत के विभिन्न हिस्सों से आ कर बसे हैं ।
अनुक्रमणिका |
[बदलें] इतिहास
पुराणों में इस जगह को कलयाणपुरी या कलयाण नगर के नाम से जाना जाता था । अन्ग्रेज़ों के आगमन के पश्चात ही बंगलोर को अपना यह अन्ग्रेज़ी नाम मिला ।
बेगुर के पास मिले एक शिलालेख से ऎसा प्रतीत होता है कि यह जिला 1004 ई० तक, गन्गा राजवंश का एक भाग था । इसे बेंगा-वलोरू के नाम से जाना जाता था, जिसका अर्थ प्राचीन कन्नङ में "रखवालों का नगर" होता है। सन् 1015 से 1116 तक तमिलनाडु के चोल शाशकों ने यहां राज किया जिसके बाद इसकी सत्ता होयसल राजवंश के हाथ चली गई । ऐसा माना जाता है कि आधुनिक बंगलोर की स्थापना सन 1537 में विजयनगर साम्राज्य के दौरान हुई थी । विजयनगर साम्राज्य के पतन के बाद बंगलोर के सत्ता की बागडोर कई बार बदली । मराठा सेनापति शाहाजी भोंसले के अघिकार में कुछ समय तक रहने के बाद इस पर मुगलों ने राज किया । बाद में जब 1689 में मुगल शाशक औरंगजेब ने इसे चिक्काराजा वोडयार को दे दिया तो यह नगर मैसूर साम्राज्य का हिस्सा हो गया । कृष्णराजा वोडयार के देहांत के बाद मैसूर के सेनापति हैदर-अली ने इसपर 1759 में अधिकार कर लिया । इसके बाद हैदर-अली के पुत्र टीपु सुल्तान, जिसे लोग मैसूर का शेर के नाम से जानते हैं, ने यहां 1799 तक राज किया जिसके बाद यह अंग्रेजों के अघिकार में चला गया । यह राज्य 1799 में चौथे मैसूर युद्ध में टीपु की मौत के बाद ही अंग्रेजों के हाथ लग सका । मैसूर का शाशकीय नियंत्रण महाराजा के ही हाथ में छोङ दिया गया, केवल कैंटोनमेंट अंग्रेजों के अधीन रहा । ब्रिटिश शाशनकाल में यह नगर मद्रास प्रेसिडेंसी के तहत था । मैसूर की राजधानी 1831 में मैसूर शहर से बदल कर बंगलोर कर दी गई ।
टेलीग्राफ तथा रेल के आगमन ने नगर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं । उन्नीसवीं सदी में बंगलोर एक द्विनगर ( ट्विन सिटी ) बन गया - पेट और कैंटोनमेंट। पेट में मुख्यतः कन्नड जनवास था जबकि कैंटोनमेंट के निवासियों में तमिल आप्रवासियों की बहुतायत थी । 1898 में प्लेग की चपेट में आने से बंगलोर की जनसंख्या यकायक कम गई । 1906 में यह देश का पहला ऎॆसा नगर बना जहां विद्युत आपुर्ति की सुविधा थी । शिवानासमुद्र का पनबिजली केन्द्र इसका स्रोत था ।
1990 के दशक में सौम्योपकरण (सॉफ्टवेयर ) की अचानक प्रगति के कारण बंगलोर काफी उन्नत हो गया ।
...
[बदलें] भौगोलिक स्थिति
12.97 डिग्री उत्तरी अक्छांश और 77.56 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित इस नगर का भूखंड मुख्यतः पठारी है । यह मैसूर का पठार के लगभग बीच में 920 मीटर की औसत ऊचाई पर अवस्थित है । बंगलोर जिले के उत्तर-पूर्व में कोलार जिला (सोने की खानों के लिये प्रसिद्घ), उत्तर-पश्चिम में तुमकुर जिला, दक्षिण-पश्चिम में मांड्य जिला, दक्षिण में चामाराजानगर जिला तथा दक्षिण-पूर्व में तमिलनाडु राज्य है ।
[बदलें] संस्कृति
एक अनुमान के अनुसार बंगलोर में 51% से ज़्यादा लोग भारत के विभिन्न हिस्सों से आ कर बसे हैं ।
अपने सुहाने मौसम के कारण इसे भारत का उद्यान नगर भी कहते हैं । प्रकाश का पर्व दीपावली यहां बहुत धूमधाम से मनाई जाती है । दशहरा, जो मैसूर का पहचान चिह्न बन गया है, भी काफी प्रसिद्ध है । अन्य लोकप्रिय उत्सवों में गणेश चतुर्थी, उगाडी, संक्रांति, ईद-उल-फितर, क्रिसमस का नाम लिया जा सकता है । कन्नड़ फिल्म उद्योग का केन्द्र बंगलोर, सालाना औसतन 80 कन्नड फिल्म बनाता है । कन्नड फिल्मों की लोकप्रियता ने एक नई जनभाषा बंगलोर-की-कन्नड को जन्म दिया है जो अन्य भाषाोोोओं से प्रेरित है और युवा संस्कृति का समर्थक। व्यंजनों की विविधता से भरपूर इस नगर में उत्तर भारतीय, दक्कनी, चीनी तथा पश्चिमी खाने काफी लोकप्रिय हैं ।
क्रिकेट यहां का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है । बंगलोर ने देश को काफी उन्नत खिलाङी दिये हैं, जिसमें वर्तमान कप्तान राहुल द्रविड़ का नाम भी शामिल है । अन्य प्रसिद्ध खिलाङियोों में अनिल कुम्बले, गुंडप्पा विश्वनाथ, प्रसन्ना, बी. एस. चन्द्रशेखर, वेंकटेश प्रसाद, जावागल श्रीनाथ आदि का नाम लिया जा सकता है । बंगलोर में कई क्लब भी हैं, जैसे - बंगलोर गोल्फ क्लब, बाउरिंग इंसटिट्यूट, इक्सक्लुसिव बंगलोर क्लब आदि जिनके पूर्व सदस्यों में विंस्टन चर्चिल और मैसूर महाराज का नाम शामिल है ।
[बदलें] परिवहन
बंगलोर का एच.ए.एल. अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा देश का तीसरा व्यस्ततम एयरपोर्ट है । घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय उङानों में प्रयुक्त यह हवाईपट्टी, एशिया, मध्य-पूर्व तथा यॊरोप के लिये सेवाएं देता है ।
[बदलें] यह भी देखें
- भारत के शहर
- विश्व के बड़े शहर
यह लेख एक सबस्टब है । सबस्टब एक साधारण स्टब से भी छोटा होता है । इसे बढाकर आप विकिपीडिया की मदद कर सकतें हैं ।
Categories: सबस्टब | शहर